Today Breaking News

बनारस में वाहन निषिद्ध क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को दो पहिया वाहन की छूट, बिल्टी के आधार पर मालवाहक को राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य भव्य स्वरूप सामने आने के बाद यातायात का दबाव बढ़ने को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक व सहायक पुलिस आयुक्त ने विभिन्न व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ यातायात लाइन में बैठक की। बैठक में दर्शनार्थियों, आम जनमानस व व्यापारी वर्ग की सुविधाओं पर विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिए गए।

- मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक पूर्ववत नो व्हेकिल जोन रहेगा। इस रूट पर चार पहिया तथा तीन पहिया वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे। जिनके आवास इस जोन में हैं उनके दो पहिया वाहन को प्रवेश व आवागमन की अनुमति होगी।

- नो व्हेकिल जोन में व्यापार व अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित मालवाहकों का आवागमन बिल्टी के आधार पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक ही अनुमन्य होगा।

- सभी व्यापारी जिनके प्रतिष्ठानों में उचित पार्किंग की व्यवस्था है, अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग पर ही पार्क करेंगें।

- आटो व ई - रिक्शा सोनारपुरा से गोदौलिया, लक्सा से रामापुरा, रेवड़ी तालाब से रामापुरा, मैदागिन से गोदौलिया व लहुराबीर से चेतगंज होकर बेनिया होते हुए रामापुरा तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

- एंबुलेंस, मरीज व आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड के वाहनों का आवागमन अनुमन्य रहेगा।

- मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक किसी भी प्रकार के वाहन सड़क पर पार्क नहीं किए जाएंगे तथा वीआइपी गाड़ी को ही इस जोन में जाने की अनुमति रहेगी। प्रशासनिक विभाग के वाहनों को किसी भी दशा में अनुमति नहीं होगी।

- रात्रि 10 बजे से प्रात: छह बजे तक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

- व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों के वाहन शत प्रतिशत मल्टी लेवल पार्किंग गोदौलिया में पार्क कराएंगे।

'