Today Breaking News

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेवे पर दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत, तीन की हालत गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सुलतानपुर. घने कोहरे में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक का चालक व खलासी और दूसरे का ड्राइवर घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना नगरी गांव के पास किलोमीटर 175.5 पर हुई है। दोनों ट्रक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए हैं। लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही प्याज लदी ट्रक पलट गई। पूरा प्याज सड़क पर फैल गया।

हादसे की आवाज इतनी भीषण थी कि आसपास गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। राहुल नगर चौकी इंचार्ज तनवीर खान ने ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल के 200 मीटर दूर बैरिकेडिंग लगवा दी। जिससे आने वाली गाड़ियों को रोका जा सके। करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस द्वारा पह रास्ता साफ कराने के बाद ही जाम हटा और आवागमन शुरू हो सका। 

चौकी इंचार्ज खान ने बताया कि मौके पर देखने से यह स्पष्ट हो रहा है कि बालू लदी ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। बता दें कि विकासखंड के फरीदपुर, रतनपुर, संसारपुर, सजमपुर गांव के पास कई कट बनाया गया है। एक्सप्रेसवे पर काम करने वाली कार्यदाई संस्था के वाहन इस का उपयोग व अन्य ठेकेदार शेष बचे कार्य को पूर्ण करने के लिए उपयोग कर रहे हैं।

'