Today Breaking News

दिलदारनगर-ताड़ीघाट लाइन पर 2 माह का मेगा ब्लाक मंजूर, काम हुआ शुरू - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आरवीएनएल की ओर से दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर कार्य के लिए लिये जाने वाले मेगा ब्लाक का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। इसके अंतर्गत सोनवल गांव के पास निर्माणाधीन नये स्टेशन के समीप पुरानी रेल लाइन के लेबल क्रासिंग से 13 नंबर पुलिया तक करीब बारह सौ मीटर तक डिस्मेंटलिंग का कार्य किया जाना है। 

साथ ही पुरानी लाइन को डेढ़ फिट उंचा किया जायेगा। इस कार्य के लिए पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना समय से पूरा हो सके इसके लिए आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) द्वारा दिए प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अब इस कार्य के होने के दौरान इस ब्रांच लाइन पर मेमू ट्रेन का परिचालन पूर्णतया बंद रहेगा।

13 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन कार्यालय में पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर) के जीएम (महाप्रबंधक) अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में एजीएम आरवीएनएल के सीपीएम (मुख्य परियोजना प्रबंधक) विकास चंद्रा आदि रेल अधिकारियों ने बैठक की थी।

जहां सोनवल के पास होने वाले डिस्मेंटलिंग के कार्य व परियोजना को नियत समय पर पूरा करने के लिए ब्रांच लाइन पर पहली अप्रैल से जून तक दो माह का मेगा ब्लाक का प्रस्ताव रखा गया था। इसपर जीएम ने अपनी सहमती दे दी। इसके बाद जीएम के सचिव डीके खरे ने 16 जनवरी को रेलवे और अन्य सभी संबंधित जिम्मेदारों को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी.

'