ट्रेन में रो रहा था आठ माह का बच्चा, रेलमंत्री को ट्वीट के 23 मिनट बाद हुआ चुप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एक्सप्रेस से सुल्तानपुर जा रही महिला के सामने उस समय असहज स्थिति बन गई, जब उसका आठ माह का बेटा रो रोकर बेहाल होता रहा। साथ में बैठ यात्री भी परेशान हो गए लेकिन बच्चा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। इसके बाद रेलमंत्री को ट्वीट करने के 23 मिनट बाद बच्चे ने रोना बंद किया और चुप हो गया। इस पर स्वजन और यात्रियों ने रेलमंत्री को धन्यवाद दिया है।
एलटीटी एक्सप्रेस के बी-एक कोच में रविवार को सुल्तानपुर जिले की अंजलि तिवारी सफर कर रही थीं। दोपहर करीब 2:30 बजे ट्रेन भीमसेन स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी उनका आठ माह का बच्चा भूख से रोने लगा। इस पर उन्होंने परिवार वालों से बात की। परिवार के एक सदस्य ने 2:52 बजे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को ट्वीट करके समस्या बताई। कुछ ही देर बाद, डीआरएम मोहित चंद्रा ने सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय को मदद का निर्देश दिया।
फिर सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने महिला से फोन पर बात की। ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर दोपहर 3:15 बजे पहुंची तो रेलकर्मियों ने उन्हें दूध उपलब्ध कराया और दूध पीते ही बच्चा चुप हो गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में पेंट्रीकार नहीं थी और चार घंटा लेट भी हो गई थी। इसलिए समस्या आई। महिला और उनके स्वजन ने रेलवे व रेलमंत्री का आभार जताया।
23 तक निरस्त रहेगी कासगंज एक्सप्रेस : उत्तर रेलवे के आलम नगर ट्रांसपोर्ट नगर के मध्य दोहरीकरण कार्य के क्रम में इंटरलाङ्क्षकग का काम चल रहा है। इसे देखते हुए कासगंज एक्सप्रेस को 23 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि ट्रेन संख्या 05379 लखनऊ-कासगंज 18 से 23 जनवरी और ट्रेन संख्या 05380 कासगंज से लखनऊ (विशेष ट्रेन) 22 जनवरी तक निरस्त रहेगी। टिकट आरक्षित करा चुके यात्री नियमानुसार अपना रिफंड ले सकते हैं।