अनुज-अनु की बढ़ रही नजदीकियां, शादी के सवाल पर क्या बोली अनुपमा!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुज और अनुपमा पैदल ही वनराज के घर से वापस अपने घर लौट रहे होते हैं. बातें करते-करते अनुज अनुपमा का हाथ थाम लेता है और वो नर्वस हो जाता है. अनुज अनुपमा से कहता है कि उसका हाथ थामकर उसे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. अनुपमा पहले शरमाती है और वो भी अनुज का हाथ पकड़ लेती है.
शाह भवन में दिखाया जाता है कि काव्या मुक्कु पर वनराज को हग करने के लिए डांटती है और उससे दूर रहने के लिए कहती है. मुक्कु काव्या को शादी के पहले की वनराज और उसकी हग करते हुए तस्वीर दिखाती है और कहती है कि वो ऐसी नहीं है कि किसी का पति चुरा ले. काव्या को गुस्सा आ जाता है तो मुक्कु उसे जॉब करने की सलाह देती है क्योंकि गुस्सा करने से उसकी सुंदरता कम हो जाएगी. काव्या मुक्कु से ही उसकी कंपनी में जॉब मांगती है.
मुक्कु काव्या को जॉब देने के लिए तैयार हो जाती है. वनराज इस बात के लिए मना करता है और कहता है कि वो कहीं और जॉब ढूंढ ले. वनराज कहता है कि काव्या उसे ऑफिस में काम करने नहीं देगी. अनुज अनुपमा की साड़ी के प्लीट्स ठीक करता है और कहता है कि उसके डैड उसकी मॉम की साड़ी ऐसे ही ठीक करते थे और अगर अनुपमा उसकी पत्नी होती तो वो भी ऐसा ही करता. अनुपमा ये सुनकर मुस्कुराती है तो वहीं जीके पूरी बात सुन लेता है और अनुज को चिढ़ाता है.
अनुज कहता है कि उसे एहसास भी नहीं हुआ कि उसने ये बात कह दी. जीके अनुज से कहता है कि अनुपमा को उसकी बात का बुरा नहीं लगा. वहीं, अनुपमा सोचती है कि अनुज को छोड़कर कभी कोई उसके साथ इतनी प्यार से नहीं पेश आया. अनुपमा जीके से आराम करने के लिए कहती है तो जीके अनुपमा से पूछता है कि क्या वो अनुज से प्यार करती है. अनुपमा ‘हां’ में जवाब देती है और जीके ये सुनकर खुश हो जाता है और उसे अनुज की खुशियां वापस लाने के लिए थैंक्स बोलता है.
जीके कहता है कि अब वो खुशी-खुशी मर सकता है क्योंकि अनुज को अनुपमा का साथ मिल गया है. अनुपमा जीके का आशीर्वाद लेती है. जीके अनुपमा से पूछता है कि वो क्यों ना अनुज से शादी कर ले? अनुपमा कहती है कि उसे कुछ चीजें अभी ठीक करनी है. इधर सभी बा और मुक्कु को साथ देखकर खुश हो जाते हैं लेकिन काव्या सोचती है कि उसे हर हाल में मुक्कु से पीछा छुड़ाना होगा.
अनुज अनुपमा और जीके से पूछता है कि दोनों क्या बातें कर रहे हैं. अनुपमा मुस्कुराते हुए वहां से चली जाती है. अनुज सोचता है कि अनुपमा ऐसा अजीब व्यवहार क्यों कर रही है.