बिना मास्क के कर रहे यात्रा, सामाजिक दूरी का भी नहीं किया जा रहा पालन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बाद भी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं इसका पालन कराने के प्रति भी गंभीरता नहीं बरती जा रही है। स्थिति यह है कि सिटी रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन परिसर हो या सार्वजनिक स्थान। हर जगह लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है। शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अधिकतर यात्री बिना मास्क के नजर आए। यही हाल रोडवेज बस स्टेशन का रहा।
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12.32 बजे सद्भावना ट्रेन जैसे पहुंची। बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से उतर कर प्लेटफार्म पर आ गए। अधिकतर यात्री मास्क नहीं लगाए थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे कोरोना संक्रमण का भय खत्म हो चुका है। इधर ट्रेन से बिना मास्क लोग उतर रहे थे तो उतने ही यात्री आगे की यात्रा शुरू करने के लिए ट्रेन में चढ़ रहे थे। यात्री जांच कराने की जगह सीधे मुख्य गेट से बाहर आकर अपने गतंव्य के लिए रवाना हो रहे थे।
दोपहर 12. 34 बजे ट्रेन से उतरने के बाद कुछ यात्रियों ने अपना जांच कराई लेकिन कई यात्री बिना जांच कराए ही चले गए। इस दौरान वहां पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि प्रत्येक दिन यहां पर हजारों लोगों का यात्रा कर रहे हैं, लेकिन दिन भर में केवल 50 से 100 लोग ही अपनी जांच करवाते हैं। वहीं आरक्षण काउंटर पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई। कतार में खड़े कई लोग मास्क नहीं लगाए थे और एक दूसरे से चिपक कर खड़े थे। स्टेशन पर बिना मास्क के दुकानदार भी यात्रियों को सम्मान दे रहे थे।
कमोवेश यही हाल रोडवेज बस स्टेशन पर देखा गया। दोपहर एक बजे बस गोरखपुर जाने के लिए खड़ी थी। उसमें कुछ लोग मास्क लगाए थे तो कुछ बिना मास्क के यात्रा कर रहे थे। कोरोना संक्रमण को लेकर हो रही लापरवाही कही लोगों पर भारी न पड़ जाए।
कोरोना से बचने के लिए एहतियात काफी जरूरी है। गैर प्रांतों से आने वाले प्रत्येक यात्री जरूर जांच कराएं। इसमें लापरवाही भारी पड़ सकती है। - डॉ. उमेश कुमार, नोडल अधिकारी व एसीएमओ।