Today Breaking News

परिवहन विभाग ने 24 वाहनों को किया अधिग्रहित - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की तरफ से सक्रियता प्रतिदिन बढ़ रही है। चुनाव के लिए जरूरी वाहनों को अधिग्रहित करने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी आयोग के निर्देश पर परिवहन विभाग के द्वारा चार विभिन्न सरकारी विभागों की कुल 24 वाहनों को अधिग्रहित कर प्रशासन को सुपुर्द कर दिया है। 

इसके पहले भी रोडवेज बस समेत 18 छोटे - बड़े वाहन अधिग्रहित किए जाचुके हैं। परिवहन विभाग के द्वारा अब निजी छोटे बड़े वाहनों को अधिग्रहित करने उनके वाहन स्वामियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है। परिवहन विभाग ने सभी सरकारी, निजी विभागों और वाहन स्वामियों को निर्देशित किया है कि चुनाव को देखते हुए वाहन समय पूर्व दुरूस्त करा लें औरनोटिस जारी होते ही अपने अपने वाहनों को चुनाव के लिए उपलब्ध करा दें। 

अगर कोई विभाग या वाहन स्वामी निर्देशों के बाद भी चुनाव के लिए वाहन उपलब्ध नहीं कराता है तो उसका परमिट निरस्त करने की कार्यवाई करने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को जप्त करने तक की कार्यवाई की जा सकती है। परिवहन विभाग के द्वारा पशुपालन विभाग की 13, वाणिज्य कर विभाग की दो, लोक निर्माण विभाग की तीन तथा स्वास्थ्य विभाग की छह वाहनों को अधिग्रहित किया है। इस संबंध में एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि चुनाव को देखते हुए वाहनों को अधिग्रहित करने का सिलसिला जारी है।

दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धीरजिजोत गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो लोग आपस में मारपीट कर लिए थे ।जिसमें दोनों लोगों ने दुल्लहपुर थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। जिसमें पुलिस ने निवासी मुन्ना यादव और राजाराम यादव का शांति भंग में चालान करते हुए मेडिकल के लिए भेजा।

'