दूल्हन बन प्रेमी के घर पहुंची युवती, स्वजन ने बुलाई पुलिस- जाने फिर क्या हुआ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. चौरीचौरा इलाके के युवक से कोर्ट मैरिज करने वाली युवती 15 जनवरी की सुबह बहू बनकर उसके घर पहुंच गई। स्वजन के सूचना देने पर पहुंची चौरीचौरा पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि युवक और युवती बालिग है। जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया। कोर्ट मैरिज का कागजात देखने के बाद थानेदार ने उन्हें घर भेज दिया।
दो साल से था प्रेम संबंध
युवती का प्रेम संबंध पिछले दो साल से गांव के रहने वाले युवक से चल रहा था। नजदीकी बढ़ने पर दोनों ने छह माह पहले कोर्ट मैरिज कर लिया। लेकिन दोनों अपने घर रहते थे। स्वजन को इसकी जानकारी नहीं थी। युवती ने बीटीसी किया है जबकि युवक पेंट-पालिस का काम करता है। 15 जनवरी को सुबह युवती अपने प्रेमी के घर रहने के लिए पहुंच गई। इसकी जानकारी होने पर युवती के घर वाले नाराज हो गए और इसका विरोध करने लगे।
थाने में पहुंचा मामला
वह नहीं चाहते थे कि उनके घर की बेटी किसी दूसरी बिरादरी के घर जाए। मामला चौरीचौरा थाने पहुंचा जहां दोनों परिवारों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज और दोनों के उम्र को देखा गया। प्रेमी युगल बालिग पाए गए।कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र देखने के बाद पुलिस ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया।इसके बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर घर चला गया।
दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
दुष्कर्म के आरोपित युवक को झंगहा पुलिस ने 15 जनवरी को सुबह मोतीराम अड्डा चौराहा के पास गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। डुमरैला गांव के रहने वाले लालू उर्फ इजहार अली ने 29 दिसंबर को क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को अगवा कर लिया था। किशोरी के दादी की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी। 15 जनवरी को सुबह पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से किशोरी को मुक्त कराया।प्रभारी निरीक्षक झंगहा संतोष अवस्थी ने बताया कि पीडि़त के बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई।