Today Breaking News

बनारस में टेलीमेडिसिन सेवा: अब घर बैठे फोन पर लें सकेंगे चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श, जानें फ़ोन नंबर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व अस्पतालों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब टेली मेडिसिन’ के जरिये भी मरीजों का उपचार होगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले में ‘टेली मेडिसिन’ सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को “टेलीमेडिसिन” के माध्यम से आवश्यक चिकित्सकीय सलाह प्रदान करने के लिए चिकित्सकों की उनकी विशेषज्ञता के अनुसार टीम गठित की गई है। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह ले सकता है। इससे घर बैठे फोन के माध्यम से ही परामर्श व इलाज की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। लोग सुबह 10 से शाम पांच बजे तक फोन कर ’टेली मेडिसिन’ सेवा का लाभ ले सकते हैं।

ये चिकित्सक आपकी सेवा में रहेंगे उपलब्ध

  • डा. अमरेन्द्र कुमार, मनोरोग विशेषज्ञ (मानसिक चिकित्सालय)-9415294943
  • डा. अवनीश सिंह, मनोरोग विशेषज्ञ (मानसिक चिकित्सालय) -9415956472
  • डा. अजय कुमार सिंह, मनोरोग विशेषज्ञ (मानसिक चिकित्सालय)-9450623794
  • डा. अजय कुमार श्रीवास्तव, फिजीशियन (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9415446958
  • डा. दिवाकर सिंह, फिजीशियन (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9415302715
  • डा.क्षितिज तिवारी, फिजीशियन (एसवीएम चिकित्सालय)-9554206384
  • डा. निशांत चौधरी, फिजीशियन (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9839089512
  • डा. विकास श्रीवास्तव, एमबीबीएस (एसवीएम चिकित्सालय, भेलूपुर)-9839360161
  • डा.रवि कुमार सिंह-सर्जन, (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9718667091
  • डा. प्रभात कुमार सिंह, सर्जन (एसएसपीजी चिकित्सालय)-737991195
  • डा. प्रसन्न कुमार, प्रमुख अधीक्षक (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9415226744
  • डा.अभिषेक कुमार राय,अर्थो सर्जन (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9415833161
  • डा. अनिल कुमार सिन्हा, अर्थो सर्जन (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9454055068
  • डा. संतोष कुमार गुप्ता, अर्थो सर्जन -एस.एस.पी.जी. चिकित्सालय-7376748481
  • डा. प्रशान्त कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ (एसएसपीजी चिकित्सालय)-7379202000
  • डा. सीपी गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ (एसएसपीजी चिकित्सालय) -8896018624
  • डा.श्रीप्रकाश सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ (एसएसपीजी चिकित्सालय) -9415227100
  • डा. धर्मवीर सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9415654483
  • डा.चन्द्र प्रकाश गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ (एसएसपीजी चिकित्सालय)-8896018624
  • डा. आरके सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9450542498
  • डा. वीएस त्रिपाठी, नेत्र रोग विशेषज्ञ (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9415354817
  • डा. दिनेश सिंह यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9415217935
  • डा. प्रदीप कुमार पाण्डेय, नेत्र रोग विशेषज्ञ (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9415697756
  • डा. आशुतोष उपाध्या, नेत्र रोग विशेषज्ञ (एसएसपीजी चिकित्सालय)-945230396
  • डा. हरिचरण सिंह, ईएनटी सर्जन (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9415207281
  • डा. रचना सिंह, ईएनटी सर्जन (एसएसपीजी चिकित्सालय) -9532679508
  • डा. अंशुमान सिंह, ईएनटी सर्जन (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9696868655
  • डा. सोनिया पडियार, फिजीशियन (एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर)-9628171629
  • डा. पीके भारती, सर्जन (एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर)-8917837977
  • डा.जेपी वर्मा, अर्थो सर्जन (एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर)-9450950966
  • डा. राजेन्द्र सिंह, अर्थो सर्जन (एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर)-9935885308
  • डा. फैज अहमद, बाल रोग विशेषज्ञ (एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर)-7860513896
  • डा. मीनाक्षी दुबे, स्त्री रोग विशेषज्ञ (एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर)-9455119143
  • डा. आरके गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ (एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर) -9415364838
  • डा. देवानन्द, नेत्र रोग विशेषज्ञ (एलबीएस चिकित्सालय-रामनगर)-9415350746
  • डा. डीएस चौहान, नेत्र रोग विशेषज्ञ (एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर)-9415375460
  • डा. अमित कुमार सिंह, ईएनटी सर्जन (एलबीएस चिकित्सालय, रामनगर)-8948887722
  • डा. सारिका राय, स्त्री रोग विशेषज्ञ (शहरी सा.स्वा. के. दुर्गाकुण्ड)-9839310989
  • डा. अलका सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ (जिला महिला चिकित्सालय)-9415293908
  • डा. जान्हवी सिंह, स्त्री रोग एवं सर्वाइकल कैंसर, (संपूर्णा क्लिनिक, डीडीयू)-9450542241
  • डा. डीएन सिंह-डायबिटीज, हाइपरटेंशन एवं अस्थि रोग, (एनसीडी क्लिनिक, डीडीयू)-9935640684
  • डा. आरएन सिंह-वृद्ध रोग डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन (एसएसपीजी चिकित्सालय)-9415274023
  • डा. रविन्द्र कुशवाहा, मनोरोग विशेषज्ञ (मेंटल क्लिनिक, एसएसपीजी) -8789482183

'