खाली दौड़ रही तेजस एक्सप्रेस, होली से यात्रियों की संख्या में चढ़ेगा उम्मीद का रंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. देश की कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन लखनऊ नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस इन दिनों खाली दौड़ रही है। अब इस ट्रेन में कभी 30 तो कभी 40 प्रतिशत यात्री ही मिल रहे हैं। ऐसे में तेजस को अपना खर्चा निकालना जहां मुश्किल हो रहा है। वहीं अब होली पर तेजस एक्सप्रेस को दोबारा यात्री मिलने की उम्मीद है।
तेजस एक्सप्रेस में पिछली बार दीपावली पर वेटिंग लिस्ट हुई थी। इसके बाद भी इसमें 70 से 80 प्रतिशत तक सीटें फुल हुईं। चेयरकार और एक्जक्यूटिव क्लास वाली इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या कुछ बढ़ी तो भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने ट्रेन का संचालन 15 जनवरी तक सप्ताह में चार से बढ़ाकर छह दिन कर दिया। अब जनवरी माह में भी तेजस में लखनऊ से नई दिल्ली के बीच 600 से अधिक सीटें खाली हैं।
इस ट्रेन में 28 जनवरी को 680, जबकि 29 जनवरी को 674 सीटें खाली हैं। वहीं 30 जनवरी को 677 सीटें, 31 जनवरी को 678 और चार फरवरी को 683 सीटें उपलब्ध हैं। इसकी अपेक्षा शताब्दी एक्सप्रेस में 881 से लेकर 897 सीटें तक खाली पड़ी हैं। हालांकि दोनों के किराए में कुछ अंतर भी है। शताब्दी एक्सप्रेस का जनवरी के अंतिम सप्ताह का एसी चेयरकार का किराया 1095 रुपये जबकि तेजस एक्सप्रेस का किराया 1134 रुपये के बीच चल रहा है। शताब्दी एक्सप्रेस का एक्जक्यूटिव क्लास का किराया 2155 जबकि तेजस का किराया 2321 रुपये है।
होली पर बढ़ेगी डिमांडः तेजस एक्सप्रेस की तरह शताब्दी एक्सप्रेस के लिए भी राहत होली पर होने वाली भीड़ देगी। तेजस एक्सप्रेस का एडवांस रिजर्वेशन 30 दिन पहले खुलता है। होली के समय शताब्दी एक्सप्रेस में 15 से 20 मार्च तक चेयरकार की अब भी एक हजार से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं।