Today Breaking News

प्रेमिका के लिए घर बनवा रहा था शिक्षक, मौके पर पहुंची पत्‍नी- फिर...

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. प्रेमिका के लिए जंगल धूसड़ में जमीन खरीदकर शिक्षक घर बनवा रहा था। जानकारी होने पर पहुंची पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को पीट दिया। पिपराइच पुलिस ने शिक्षक, उसकी पत्नी व प्रेमिका को थाने बुलाया है।

यह है मामला

महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र का रहने वाला शिक्षक लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि 17 और 12 वर्ष के उसके दो बेटे हैं। 2015 में नौकरी लगने के बाद एक युवती से पति की नजदीकी बढ़ गई। विरोध करने पर पति मारपीट करने लगा, जिसका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। कुछ दिन पहले पता चला कि गोरखपुर में प्रेमिका के लिए पति जमीन खरीदकर मकान बनवा रहा है। छानबीन करने पर पता चला कि जंगल धूसड़ के हैदरगंज में उसने प्रेमिका के नाम से जमीन लिया है, जहां पर मकान बनवा रहा है।

अर्धनिर्मित मकान में एक साथ रहते हैं दोनों

अर्धनिर्मित मकान में दोनों आकर रहते भी हैं। इस बीच सोमवार को वह घर पर पहुंच गई। विरोध करने पर पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक पिपराइच मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मंगलवार को महिला व उसके पति को थाने बुलाया गया है।

हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई

गोला के रतनपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर अनिल कुमार के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। सोमवार को पुलिस ने उसके घर पर डुगडुगी पिटवाया और कहा है कि यदि वह गोरखपुर में कहीं दिखे तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दो आरोपितों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई

बेलघाट के नरगड़ा जंगा स‍िंह निवासी लाल जी केवट व अनिल निषाद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष बेलघाट दिनेश प्रसाद ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के के तहत लाल जी केवट व अनिल के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। लाल का एक गिरोह है और अनिल निषाद उसी गिरोह का सदस्य है। यह गिरोह लूट, चोरी, रंगदारी जैसे कार्यों में लिप्त रहता है। 

पुत्र की आत्महत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार

बांसगांव थाना पुलिस ने पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पानापार निवासी विनोद शुक्ला को गिरफ्तार किया है। किशुनपुर उर्फ बगही गांव निवासी ओमप्रकाश पांडेय ने आरोप लगाया है कि पिता की पिटाई से क्षुब्ध होकर उनके नाती ने आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

'