फिल्म इंडस्ट्री पर फूटा सुशांत की बहन का गुस्सा, दिया ऐसा बयान मच गया तहलका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार आज भी सदमे में हैं. सुशांत की बहनें और फैंस उन्हें न्याय दिलाने के लिए काफी समय से सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं. इस बीच खबर आई थी कि सुशांत की बायोपिक बनने वाली हैं जिसमें उनकी जिंदगी को बयां किया जाएगा. लेकिन अब इन खबरों पर सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर भी निशाना साधा है.
सुशांत की बायोपिक को लेकर कही ये बात
प्रियंका ने साफ मना कर दिया है कि जब तक सुशांत को न्याय मिल जाता उन पर कोई भी फिल्म नहीं बनेगी. उन्होंने ये बातें इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कही हैं. प्रियंका ने भाई सुशांत के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि एसएसआर के ऊपर कोई भी फिल्म नहीं बननी चाहिए, जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है. ये मेरा वादा है अपने भाई, कलाकार, जीनियस सुशांत सिंह राजपूत से.'
फिल्म इंडस्ट्री पर साधा निशाना
वह आगे लिखती हैं, 'दूसरी बात, मैं सोचती हूं कि स्क्रीन पर एसएसआर की तरह सुंदर, मासूम और डायनैमिक व्यक्तित्व को दिखाने की प्रतिभा किस एक्टर में होगी. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर भी निशाना साधते हुए लिखा, 'तीसरा, यह उम्मीद करना भी भ्रम है कि इस असुरक्षित फिल्म इंडस्ट्री में किसी के पास भी इतना साहस है जो एसएसआर की बेहद अनोखी कहानी को सच्चाई के साथ बयां कर पाएगा जिसने उन्होंने हमेशा अपने दिल की सुनी; सबसे प्रभावशाली और वंशवादी प्रोडक्शन हाउस को तक को छोड़ दिया.'
अपनी बायोपिक खुद करना चाहते थे सुशांत
पोस्ट के आखिर में प्रियंका ने लिखा कि, मेरा भाई अपनी खुद की बायोपिक करना चाहता था. अगर कभी बनती तो, और AI टेक्नोलॉजी की मदद से सुशांत को ही उनका किरदार निभाने दिया जाएगा. ऐसी तकनीकों की सहायता से ऐसा करना भी संभव है. गौरतलब है कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी.