Today Breaking News

तीन ब्रह्मास्त्र के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे विधायक सुभाष पासी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नये वर्ष के आगमन के साथ विधानसभा चुनाव 2022 में सरगर्मी बढ़ गयी है। जिले में चर्चित सीटों में एक सैदपुर विधानसभा पर इस बार सबकी निगाहें हैं क्‍योंकि यहां के विधायक सुभाष पासी ने साइकिल की सवारी छोड़ कर कमल के फूल को गले लगाया है। सुरक्षित विधानसभा में सबसे ज्‍यादा दलित इसके बाद यादव मतदाता हैं। 

अब जनता यह सोच रही है कि विधानसभा चुनाव में विधायक सुभाष पासी कौन सा दांव अपनायेंगे जिससे कमल का फूल विधानसभा में पहुंचे। राजनीतिक गलियारों में यह सरगर्मी है कि विधायक सुभाष पासी अपने तीन ब्रह्मास्‍त्र के साथ चुनाव में उतरेंगे जो विरोधियों के किला को भेदने में सक्षम होगा। 

विधायक सुभाष पासी ने अपने दस वर्षो के कार्यकाल में सैदपुर विधानसभा में अक्षर फाउंडेशन के माध्‍यम से करीब 9 हजार हैंडपंप लगवाये हैं। 1400 लोगों का शव जो मुंबई से उनके पैतृक गांव भेजवाया है। इसके बाद सबसे ज्‍यादा सुभाष पासी का चर्चित सेवा कार्य कोरोना काल में लगातार 97 दिनों तक पांच हजार जरुरतमंदों को भोजन वितरण किया गया। 

इसके अलावा विधायक सुभाष पासी महिला सशक्तिकरण के लिए भी कई कार्य किये हैं। जिससे उनके साथ विधानसभा के लगभग दस हजार महिलाएं किसी भी अवसर पर इकट्ठा हो जाती हैं। सुभाष पासी के खेमे का मानना है कि भाजपा के परम्‍परागत वोट के अलावा हमे बड़ी संख्‍या में मोस्ट बैकवर्ड के साथ-साथ दलित और यादव वोट बैंक में भी हिस्‍सेदारी मिलेगी।

'