कमजोर सिग्नल से ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को हो रही परेशानी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम और कोरोना संक्रमण के कारण सरकारी व निजी विद्यालय बंद है। लेकिन छात्र-छात्राओं की पढ़ायी बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क खराब होने के कारण ऑनलाइन चलायी जाने वाली कक्षाए प्रभावित हो रही है।
अधिकांश अभिभावकों की शिकायत की है कि ऑनलाइन कक्षाओं में शिक्षण पर नहीं बल्कि कमजोर सिग्नल को लेकर ज्यादा मगजमारी हो रही है। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ायी भी बाधित हो रही है। कमजोर सिग्नल होने के कारण शिक्षकों की ओर से पढ़ाई जाने वाले गणित के सवाल छात्रों को समझ में नहीं आते है।
सरकार की ओर से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान रोकने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं को विकल्प तो स्कूलों के सामने मुहैया करा रखा है मगर यह पूरी तरह प्रभावी होती नजर नहीं आ रही। खासकर ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी की समस्या सबसे ज्यादा आ रही है। अभिभावकों का कहना है की बच्चे आनलाइन कक्षा शुरू होने से काफी समय पहले मोबाइल लेकर बैठ जाते हैं।
इसके बाद जब शिक्षक आनलाइन आता है तो अक्सर उनकी आवाज स्पष्ट न आने, सिग्नल बीच-बीच में टूटने की समस्या शुरू हो जाती है। इन समस्याओं के बीच कक्षा का पूरा समय बीत जाता है और बच्चों को आधी-अधूरी जानकारी ही मिल पाती है। इससे बच्चों को पाठ समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके कारण बच्चे पढ़ाई में पिछड़ भी रहे हैं। विज्ञान व गणित की ऑनलाइन पढ़ाई में सबसे अधिक छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।