Today Breaking News

डाक विभाग द्वारा 13 जनवरी को नया आधार बनाने व संशोधन के लिए चलेगा विशेष अभियान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमे संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में 13 जनवरी, दिन गुरुवार को डाकघरो में विशेष अभियान चलाया जायेगा जहाँ आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया के 129 डाकघरों में चलाया जायेगा। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 8 लाख 60 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के दौरान लगभग 5 लाख लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया हैI 

पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क जमा करवाना होगाI यह अभियान गाजीपुर जनपद के 20 डाकघरों में चलाया जायेगाI 

अधीक्षक डाकघर गाजीपुर मंडल श्री दिनेश साह ने बताया कि गाजीपुर जिले में प्रधान डाकघर गाजीपुर, मुहम्मदाबाद, सतराम गंज बाजार, दिलदारनगर, देवकली, बिरनो, शादियाबाद, सैदपुर, औंडीहार, जंगीपुर, रेवतीपुर, गहमर, जखनियां, नंदगंज, मरदह, करीमुद्दीनपुर, जमानियां आर.यस, सादात, पीरनगर, जमानिया, इत्यादि डाकघर में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।

'