शिवपाल यादव किस सीट से लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश यादव ने कर दिया कंफर्म, दिया AB फॉर्म
गाजीपुर न्यूज़ टीम, इटावा. समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनावी समर में उतरे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव अपनी परंपरागत सीट जसवंतनगर से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने उन्हें नामांकन के लिए एबी फार्म भी जारी कर दिया है. गौरतलब है कि पहले इस सीट से शिवपाल सिंह यादव के स्थान पर उनके बेटे आदित्य यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन बदले हुए समीकरण में शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ने को राजी हो गए हैं. 1996 से जसवंतनगर विधानसभा से शिवपाल सिंह लगातार निर्वाचित होते चले आ रहे हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को शिवपाल यादव पांच साल में पहली बार समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उनकी अखिलेश यादव से 40 मिनट तक बातचीत चली. बैठक के बाद न्यूज़ 18 से बातचीत में शिवपाल यादव काफी संतुष्ट दिखे। शिवपाल यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी के प्रमुख के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चाचा-भतीजे के बीच छत्तीस का आंकड़ा था. समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भतीजे अखिलेश यादव से नाराज शिवपाल यादव ने सपा से अलग होते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नाम से नया राजनीतिक दल का गठन कर लिया था.
सपा के सिंबल पर ही लड़ेंगे चुनाव
हालांकि मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा सम्मान मिला है. सीटों को केलकर बातचीत हो चुकी है. हालांकि बेटे आदित्य यादव के चुनाव लड़ने की बात को वह मुस्कुरा कर टाल गए. गौरतलब है कि शिवपाल यादव प्रसपा के सिंबल की जगह समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले आज बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दावा किया था कि अपर्णा यादव के बाद शिवपाल यादव भी पाला बदल सकते हैं. हालांकि शिवपाल यादव ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है. यह अफवाह फैलाई जा रही है.