Today Breaking News

बनारस एयरपोर्ट पर सभी विमानन कंपनियों ने शुरू की शटल बस सेवा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्रीय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहुप्रतीक्षित शटल बस सेवा को गुरुवार से सभी विमानन कंपनियों ने शुरू कर दिया। सेवा प्रारंभ होने से विमान यात्रियों को धूप, बरसात और ठंड से राहत मिलेगी। वाराणसी एयरपोर्ट पर पिछले चार वर्षों से शटल बस सेवा शुरू करने को लेकर तैयारियां चल रही थी। 

कई बार स्थानीय अधिकारियों ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय को पत्राचार भी किया था। पिछले वर्ष डीजीसीए से अनुमति मिलने पर अधिकारियों ने खुशी जाहिर की गई थी। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने पिछले वर्ष भूमि पूजन कर शटल बस के लिए व्हीकल लेन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। व्हीकल लेन का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ वाराणसी एयरपोर्ट सभी विमानन कंपनियों ने शटल बस सेवा प्रारंभ कर दी गई।

बाबतुपर एयरपोर्ट पर कुल बारह स्टैंड (पार्किंग स्टैंड) हैं, जहां विमान खड़े किए जाते हैं। टर्मिनल भवन से एप्रन की तरफ चार एयरोब्रिज हैं। एयरपोर्ट पर आने वाले अधिकतर विमानन कंपनियों का प्रयास रहता है कि उनके विमान एयरोब्रिज पर ही खड़े हों, क्योंकि एयरोब्रिज से यात्री सीधे टर्मिनल में चले जाते हैं। वहीं, जो विमान एयरोब्रिज की बजाय पुराने टर्मिनल की तरफ समेत अन्य रन वे पर खड़े होते थे, वहां से टर्मिनल भवन तक आने में यात्रियों को करीब 300 मीटर तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ती थी। धूप, बरसात और ठंड के दिनों में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब शटल बस सेवा प्रारंभ होने से यात्रियों को आसानी होगी।

सभी विमानन कंपनियों ने शटल बस सेवा शुरू कर दी

सभी विमानन कंपनियों ने एयरपोर्ट पर शटल बस सेवा प्रदान करनी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और गो एयर सहित सभी विमानों से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।-अर्यमा सान्याल, निदेशक वाराणसी एयरपोर्ट

'