Today Breaking News

वाराणसी के निजी विद्यालयों को धक्का, बच्‍चों के नए एडमिशन में अभिभावकों को मिली राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना महामारी को देखते हुए शासन ने आगामी सत्र में भी शुल्क बढ़ाने पर रोक लगा दी है । इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने निजी माध्यमिक स्कूलों से शैक्षिक सत्र 2022-23 में भी शुल्क बढ़ाने पर रोक लगा दी है । यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीबीएसई व सीआइएससीई सहित सभी बोर्डों पर प्रभावी होगा ।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि इस संबंध में सभी विद्यालयों को आदेश जारी कर दिया गया है । यही नहीं सभी विद्यालयों को शुल्क का विवरण वेबसाइट पर भी अपलोड करने का निर्देश दिया है । साथ ही शुल्क बढ़ाने पर उप्र स्वावित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अधिनियम, 2018 की धारा-आठ (एक) के अंतर्गत संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है. 

ऐसे में लगातार तीसरे वर्ष भी निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। निजी विद्यालयों में सत्र 2020-21 का ही प्रभावी रहेगा। बहरहाल जनपद के दाखिले की प्रक्रिया जारी है I लेढ़ूपुर के प्रधानाचार्य फादर सुसाई राज ने बताया कि सेंट जान्स स्कूल (मड़ौली, बीएलडब्ल्यू व लेढ़ूपुर) तीन दिनों तक एलकेजी व नर्सरी में दाखिले का आवेदन वितरित किया जाएगा । इसकी सूचना विद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।

मिशनरी स्कूलों में इन तिथियों को मिलेगा आवेदन

11, 12 व 13 जनवरी को सेंट जान्स कान्वेंट स्कूल (मड़ौली)

15, 16 व 17 जनवरी को सेंट जान्स कान्वेंट स्कूल  (बीएलडब्ल्यू )

18, 19 व 20 जनवरी को  सेंट जान्स कान्वेंट स्कूल (लेढ़ूपुर)

'