प्रयागराज से लखनऊ के बीच चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस, रेलयात्रियों का सफर होगा आसान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. संगम नगरी यानी प्रयागराज से राजधानी लखनऊ का सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही इस रूट पर रेलयात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलने वाली है। यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस होगी जो प्रयागराज से लखनऊ के बीच में प्रतिदिन चलेगी। शताब्दी एक्सप्रेस के चलने के बाद लखनऊ तक की दूरी कम समय में पूरी हो सकेगी और सफर भी आरामदायक होगा। अब इसकी प्रतीक्षा लोगों को है।
प्रयागराज-लखनऊ रेलमार्ग पर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाए जाने के लिए फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, रेलवे बोर्ड व रेल मंत्री से इसकी मांग व प्रस्ताव दिया था। जिस पर तेजी के साथ काम हो रहा है और अगले कुछ महीने में यह ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी।
एनसीआर के महाप्रबंधक ने सांसद से की मुलाकात
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल से मुलाकात की। इस दौरान शताब्दी एक्सप्रेस चलाने को लेकर लंबी चर्चा हुई। इस ट्रेन के चलाए जाने से यात्रियों को मिलने वाली सुविधा और रेलवे की कमाई को लेकर भी बातचीत हुई। संसद केसरी देवी पटेल ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस चलने से प्रतिदिन लखनऊ जाने वाले व वहां से प्रयागराज आने वाले लोगों को बहुत सुविधा मिल जाएगी।
रेल मंत्री से सांसद ने की थी मांग
प्रयागराज में बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दौरा हुआ था। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे रेल मंत्री से सांसद केसरी देवी ने शताब्दी एक्सप्रेस को चलाए जाने की मांग की थी। इस पर रेल मत्री ने इस ट्रेन को चलाए जाने का प्रस्ताव भेजने को कहा था। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना लागू हो जाने के कारण फिलहाल चुनाव परिणाम तक ट्रेन चलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसे अधिसूचना समाप्ति के बाद चलाया जा सकेगा।
प्रयागराज-लखनऊ रेलमार्ग पर विद्युतीकरण पूरा
प्रयागराज से लखनऊ के बीच में रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इससे इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन को आसानी के साथ दौड़ाया जा सकेगा। कम समय में व तेज गति से प्रयागराज से लखनऊ की दूरी तय हो सकेगी। अभी प्रयागराज से लखनऊ के लिए शताब्दी जैसी कोई भी विशेष ट्रेन नहीं है । प्रयागराज संगम से ही लखनऊ के लिए ट्रेन जाती है । ऐसे में शताब्दी एक्सप्रेस मिलने से यात्रियों को बहुत सुविधा मिल जाएगी।