सुभासपा के प्रवक्ता शशि प्रताप बोले मुनव्वर राणा महापागल, जानें क्यों कहा ऐसा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रदेश की राजनीति में कुछ दिनों से मुनव्वर राणा चर्चित हैं. पिछले दिनों उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लेकर बयान दिया था. उनका कहना था कि यदि बीजेपी फिर से आई तो वे लखनऊ छोड़ देंगे. उनके इस बयान के कारण बीजेपी ने उनकी खासी आलोचना की थी.
इसके बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा था कि 10 मार्च को मुनव्वर को लखनऊ छोड़ते हुए बहुत तकलीफ होगी. अब उन पर सुभासपा के प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह भी बरसे हैं. शशि प्रताप सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि मुनव्वर महापागल हैं. वे शायर हैं और शायर ही रहें तो बेहतर हैं… आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या क्या कहा.
पॉपुलैरिटी डाऊन होने पर देते हैं बयान
दरअसल सुभासपारविवार को मीडिया से एक कार्यक्रम के दौरान बात कर रहे थे. जब उनसे मुनव्वर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मुनव्वर राणा महापागल है. जब भी उनकी पॉपुलैरिटी डाऊन होने लगती है तो वे पागल जैसे बयान देने लगते हैं ताकि वे फेमस हो जाएं. वो शायर हैं और शायरी करें.
गोडसे को परेशान किया होगा
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह मुनव्वर से खासे नाराज दिखे. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि गोडसे को आप कैसे खराब कह सकते हैं? गोडसेभी इंसान ही थे, उन्हें भी दर्द होता होगा, कोई तो वजह होगी जो उन्होंने गांधीजी के साथ दुर्व्यहार किया.
सिंह के इन बयानों के बाद राजनीति गर्मा गई है और उनके ये बयान तेजी से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं. गौरतलब है कि मुनव्वर ने हाल ही यह भी कहा था कि गुजरात, कोलकाता और दिल्ली रहने के लिए ज्यादा सेफ हैं. यूपी में इमरजेंसी से भी बदतर हालात हैं. सीएम योगी के निशाने पर सिर्फ मुसलमान हैं. उनके बयान गुंडों की तरह होते हैं.