Today Breaking News

इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनों का रूट किया गया परिवर्तित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर छात्रों के चल रहे आंदोलन के चलते ट्रेनों को कैंसिल, रीशेड्यूलिंग एवं रूट परिवर्तन करना पड़ रहा है। यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर छात्रों द्वारा सोमवार की दोपहर से आंदोलन शुरू किया गया था। 

जो अभी भी चल रहा है। इस कारण रेलवे प्रशासन ने दो ट्रेनों को कैंसिल किया है। जबकि पांच का रूट परिवर्तन तथा एक ट्रेन का रीशिड्यूल किया गया है।

बताया कि 03616 जमालपुर एक्सप्रेस और 13024 गया- हावड़ा एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है। जबकि 15619 साप्ताहिक कामाख्या एक्सप्रेस 22670 एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20801 मगध एक्सप्रेस 12370 कुंभ एक्सप्रेस 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस का रूट डायवर्जन किया गया है। वहीं 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस का समय परिवर्तन किया गया है। बताया कि 15126 पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया गया है। 

जबकि तीन ट्रेन 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 22459 बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस 12335 मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट डायवर्जन किया गया है। वहींतीन ट्रेन 03280 पटना - मोकामा मेमो स्पेशल 03293 राजेंद्रनगर टी नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 15528 कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस का रीशिड्यूल कर चलाया जा रहा है।


'