Today Breaking News

गाजीपुर-बिहार बार्डर इलाकों में अद्धसैनिक बलों का रूट मार्च

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में अर्द्धसैनिक बलों ने रूट मार्च किया। तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने दोपहर से शाम तक रूट मार्च किया। शहर से लेकर देहात तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जवानों की टुकड़ी ने सुरक्षा का अहसास कराया। 

सुरक्षा बलों के जवानों ने निडर होकर मतदान करने के लिए वोटरों को जागरूक किया। भरोसा दिलाया कि मताधिकार करते समय उन्हें किसी भी दबाव में आने की जरूरत नहीं है।

सोमवार को एसपी देहात और एसपी सिटी के नेतृत्व के साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और पुलिस टीम ने संयुक्त रूट मार्च किया। सदर, जंगीपुर, जखनियां, सादात समेत विभिन्न इलाकों में रूटमार्च में चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए जिले में तैनात सीआरपीएफ की कंपनी के 100 जवानों ने भाग लिया। रूटमार्च के साथ जनता के बीच चुनाव में कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम का संदेश भी दिया। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के शांतिपूर्वक करवाने के लिए यह रूट मार्च निकाला गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को यह संदेश देना है कि वे विधानसभा चुनाव के दौरान बिना किसी डर के अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहे और पुलिस और अर्धसैनिक बल उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं।

'