Today Breaking News

मुहम्मदाबाद से लखनऊ के लिए एक्सप्रेस-वे पर चलेगी रोडवेज की वातानुकूलित बस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आलमबाग डिपो की वातानुकूलित बसों का संचालन मुहम्मदाबाद से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए होगा। हालांकि अभी तक इसके संचालन को लेकर कोई तिथि निर्धारित नहीं है। 

वहीं आलमबाग डिपो (अवध डिपो) के अधिकारियों के मुताबिक भविष्य में ऐसी योजना है। इसका संचालन कब से और कैसे होगा इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश उच्चाधिकारियों की तरफ से नहीं मिला है। इस मार्ग पर वातानुकूलित बस की सुविधा शुरू होने पर संबंधित क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। 

गाजीपुर जिले से बड़ी संख्या में लोगों का प्रदेश की राजधानी लखनऊ आना-जाना लगा रहता है। इस संबंध में आलमबाग लखनऊ के एआरएम डीके गर्ग ने बताया कि भविष्य में विभाग की तरफ से ऐसी योजना है लेकिन इसका संचालन शुरू करने को लेकर कोई स्पष्ट तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है।

 
 '