रेवतीपुर पुलिस ने बरामद किया असलहों का जखीरा, दो गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की रेवतीपुर पुलिस (Revatipur Police) ने सोमवार की भोर में वाहनों की चेकिग के दौरान दो शातिर बदमाशों के पास से असलहों का जखीरा के साथ ही कारतूस और नगदी बरामद किया है। इस दौरान बदमाशों ने फायरिग भी की, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि पुलिस टीम बच गई।
इसका राजफाश पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान की। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। वहीं उन्होंने गिरफ्तारी वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के भक्सी का डेरा तिराहा रोड पर थानाध्यक्ष पन्ने लाल के नेतृत्व में पुलिस सोमवार की भोर में सवा तीन बजे चेकिग कर रही थी। तभी बाइक पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब हाथ देकर उन्हें रोकना चाहा तो वह फायरिग करके पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे।
बदमाशों के फिसलकर गिरने पर पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ हुई तो दोनों ने अपना नाम अख्तर अंसारी निवासी ग्राम मुखरांव, थाना कुछिला, जनपद कैमूर भभुआ बिहार व महावीर निवासी ग्राम सेवराई थाना गहमर बताया। इनके पास से 11 अवैध असलहा, 11 कारतूस, दस तमंचा कट्टा अवैध, एक अवैध पिस्टल, एक प्लेटिना बाइक और 1500 नकद बरामद हुए।
पुलिस ने जब इनका आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि गहमर और रेवतीपुर थाना में आर्म्स एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में रेवतीपुर थानाध्यक्ष पन्नेलाल, उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा, कांस्टेबल बलवंत सिंह, सत्येंद्र सिंह, अजय कुमार और मृदुल श्याममणि त्रिपाठी शामिल रहे।