गाजीपुर में 3475 किशोर और 25 हजार वयस्कों को राहत की डोज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना से बचाव के लिए मंगलवार को 15 से 18 वर्ष तक के 3475 किशोरों को टीका लगा, जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के 25 हजार 372 लोगों ने वैक्सीन ली है।
वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहें है। किशोरों में वैक्सीन लगवाने के प्रति उत्साह कम दिख रहा है। विभाग की ओर किशोरो में वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहें है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि अबतक 33 लाख 41 हजार 61 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है। जिसमें 22 लाख नौ हजार 615 लोगों को पहली डोज व 11 लाख 31 हजार 446 लोगों को दूसरी डोज लगा है। उन्होने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।