Today Breaking News

रेलवे ने जारी की नई एडवाइजरी, अब एक घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रेलवे ने यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग, गोमतीनगर सहित कई स्टेशनों पर यात्रियों को पूर्व की तरह एक घंटे पहले पहुंचने को कहा है। स्पेशल कोविड मानिटरिंग स्क्वायड का गठन किया गया है। जबकि सबसे अधिक भीड़ वाले चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब भी सतर्कता नहीं बढ़ी है।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अपने रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर कोविड-19 प्रोटोकाल के लिए जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए वाणिज्य विभाग व आरपीएफ की सहभागिता में स्पेशल कोविड मानिटरिंग स्क्वायड का गठन किया गया है। स्क्वायड में शामिल सभी कर्मचारियों को यात्रियों के शारीरिक तापमान की जांच के लिए हैंडहेल्ड थर्मल स्कैनिंग मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

सभी स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर सेंसर आधारित थर्मल स्कैनर भी लगाए जाएंगे। साथ ही सेनिटाइज़र मशीन भी उपलब्ध करायी गयी हैं। डीआरएम डा. मोनिका अग्निहोत्री की ओर से रेल यात्रियों को रेल यात्रा के लिए गाड़ियों के प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है।

जिससे यात्रा करने से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य कोविड बचाव प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जा सके। यात्रियों को यात्रा के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। रेलवे ने यात्रियों को कम से कम सामान लेकर यात्रा करने की अपील की है। चिन्हित ट्रेनों की जनरल बोगियों में सफर करने के लिए जारी होने वाले अनारक्षित टिकटों की निगरानी की जा रही है। जिससे जनरल कोच में अधिक यात्री सफर न कर सके।

'