Today Breaking News

कांग्रेस ने 40% महिलाओं को दिया टिकट, राहुल गांधी बोले-एक नई शुरुआत, हम ला रहे बदलाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ/नई दिल्‍ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेसने अपनी 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, जिसमें 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए घोषित 125 प्रत्याशियों की पहली सूची में 50 महिलाओं का नाम होने का उल्लेख करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि यह एक नई शुरुआत है और उनकी पार्टी देश में बड़ा बदलाव ला रही है. इसके साथ राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने ऐसे कई लोगों को चुनावी मैदान में उतारा है जिनके साथ भाजपा सरकार ने ‘अन्याय किया.’

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘हम देश में एक बहुत बड़ा बदलाव ला रहे हैं और इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से हुई है. हमने अपना वादा पूरा करते हुए 125 प्रत्याशियों की जो सूची जारी की, उसमें 50 महिला उम्मीदवार हैं. खास बात ये है कि इन उम्मीदवारों की सूची में वो लोग भी शामिल हैं जिन्हे भाजपा सरकार के हाथों अन्याय मिला है, जैसे उन्नाव पीड़िता की मां (आशा सिंह) हैं.’

इन महिला प्रत्याशियों का किया जिक्र

वहीं, राहुल गांधी ने उन्नाव पीड़िता की मां आशा सिंह के अलावा भी कई महिलाओं का जिक्र किया है. उनके मुताबिक, ‘इन उम्मीदवारों में एक महिला (पूनम पांडेय) हैं जिन्होंने आशा बहनों पर भाजपा सरकार के होने वाले शोषण के खिलाफ आवाज उठायी. निषाद समाज पर किए गए भाजपा सरकार के अत्याचारों के खिलाफ जिस महिला (अल्पना निषाद) ने सालों तक संघर्ष किया है, उन्हें भी टिकट दिया गया है. एक महिला (सदफ जाफर) हैं जिन्होंने भाजपा के देश की एकता को तोड़ने वाले सीएए के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया. यूपी के पंचायत चुनाव में भाजपा के गुंडों ने जिस महिला (रितु सिंह) पर अत्याचार किया था, वो भी इस इंसाफ के अभियान से जुड़ी हैं.’

राहुल गांधी ने कही ये बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि शोषण के खिलाफ लड़ेंगे भी, जीतेंगे भी और जनता के लिए इंसाफ की आवाज बनेंगे. हम जनसेवा का ड्रामा नहीं, जन भागीदारी करते हैं. जा रही है नफरत की राजनीति, आ रही है कांग्रेस!’

'