Ghazipur News : एसडीएम ने कोटे की दुकान का निरस्त किया अनुबंध पत्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के अरंगी गांव के उचित दर विक्रेता चंद्रिका राम की दुकान का अनुबंध पत्र सेवराई एसडीएम ने बृहस्पतिवार को निरस्त कर दिया।
ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ शिकायत एसडीएम से की थी। आरोप लगाया था कि घटतौली की जाती है। इस शिकायत पर एसडीएम ने मामले की जांच शुरू कर जांच के बाद दुकान का अनुबंध निरस्त कर दिया। सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद ने बताया कि विक्रेता के विरुद्ध ग्रामीणों ने आरोप लगाया था। इसकी जांच पूर्ति निरीक्षक सेवराई से करवाई गई।
जांच के बाद 28 सितंबर को विक्रेता का अनुबंध पत्र निलंबित करते हुए उन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा गया। विक्रेता द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण की जांच क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गाजीपुर से कराई गई, जिनकी जांच आख्या में अनियमितता सिद्ध होने के बाद जिलाधिकारी का अनुमोदन मिलने पर उचित दर विक्रेता चंद्रिका राम के दुकान का अनुबंध पत्र निरस्त किया गया है।