Today Breaking News

पूर्वांचल विश्वविद्यालय : UG और PG मूल्यांकन समाप्त, रिजल्ट जल्द ही होंगे घोषित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के स्नातक- स्नातकोत्तर श्रेणी सुधार परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है, परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी किया जाएगा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की श्रेणी सुधार परीक्षा विगत माह हुई थी। 

कापियों का मूल्यांकन पिछले एक पखवारे से कराया जा रहा था। मूल्यांकन कोआर्डिनेटर डाक्टर हरिओम त्रिपाठी ने बताया कि यूजी- पीजी समस्त विषयों के श्रेणी सुधार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है। अंक संबंधी एजेंसी को सौंप दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी किया जाएगा।

डी फार्मा की 24 से होने वाली परीक्षा स्थगित

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में 24 जनवरी से होने वाली डी फार्मा बैच 2020-22 की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने दी है। परीक्षा सेंटर सुपरिटेंडेंट डाक्टर रसिकेश ने बताया कि आइबीएम केंद्र संख्या दो पर 24 जनवरी से परीक्षा प्रस्तावित थी। नए परीक्षा कार्यक्रम की सूचना आते हैं विद्यार्थियों को अवगत करा दिया जाएगा।

पीएचडी के रिक्त सीटों का कालेजों से मांगा डाटा

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है। इस संबंध में रिक्त सीटों का विवरण 27 जनवरी 2022 तक शैक्षणिक विभाग व उसके ई-मेल पर उपलब्ध कराना है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने आदेश जारी कर यह निर्देशित किया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर, महाविद्यालय, संस्थान में संचालित विभिन्न विषयों पाठ्यक्रमों में शोध निर्देशकों के तहत विषयवार एवं आरक्षण वार रिक्त सीटों की सूचना विश्वविद्यालय के निर्धारित प्रारूप पर 27 जनवरी तक उपलब्ध कराएं। इस तिथि तक रिक्त सीटों की सूचना न आने पर विश्वविद्यालय की तरफ से अभिलेख अनुसार रिक्त सीटों की संख्या पीएचडी प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-22 के लिए जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में रिक्त सीटों के विवरण विज्ञापन के लिए अंतिम मानते हुए उस पर किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगा।

'