Today Breaking News

अब पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में कम पैसा रखा तो कटेगा दोगुना चार्ज, जानें नया नियम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी ने नए साल के शुरुआत में ही अपने खाताधारकों के लिए नया नियम लाने जा रहा है. जिसके चलते पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को जोर का झटका और भी ज्यादा जोर से लगने वाला है. दरअसल पंजाब नेशनल बैंक सामान्य बैंकिंग परिचालन से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी कर रह है. वहीं यह बदलाव पंजाब नेशनल बैंक 15 जनवरी से लागू करने जा रहा है. जिसको लेकर पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर सूचना भी जारी कर दिया है.

पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार बैंक ने बचत खातों, लॉकर्स, डिमांड ड्राफ्ट और करंट अकाउंट जैसी सुविधाओं के नियमों में बदलाव किया है. इसके साथ ही बचत खाते में अब कम बैलेंस रखने का चार्ज भी दोगुना कर दिया है. वहीं डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल करने का चार्ज भी बढ़ा दिया है. जिसके चलते डिमांड ड्राफ्ट कैंसिल कराने पर अब 50 रुपए ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा.

बचत खाते में रखना होगा अब 10 हजार रुपए 

जानकारी के अनुसार अब PNB के शहरी इलाकों के ग्राहकों को अपने बचत खाते में कम से कम दस हजार रुपए बैलेंस रखना होगा. इसके साथ ही PNB ने ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के भी मिनिमम बैलेंस में बढ़ोतरी की है. ग्रामीण इलाकों में बचत खाते में कम से कम बैलेंस रखने को 300 से 600 रुपए प्रतिमाह कर दिया है.

लॉकर शुल्क भी बढ़ा

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने लॉकर शुल्क में भी बदलाव किया है. जिसके चलते अब अर्बन और महानगरों में लॉकर के चार्ज को 500 रुपये तक बढ़ा है. ग्रामीण में छोटे साइज के लाकर का शुल्क एक हजार से बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया गया है. वहीं शहरी इलाकों में इसे 1,500 से बढ़ाकर 2 हजार किया गया है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में मध्यम साइज के लॉकर का चार्ज 2 हजार से बढ़कर 2,500 रुपए और शहरी इलाके में 3 हजार से बढ़कर 3,500 रुपए किया गया है.

'