जिम करते नजर आए PM नरेंद्र मोदी, वर्कआउट Video हुआ वायरल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मेरठ को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पीएम मोदी शॉल्डर की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है.
गौरतलब है कि मेरठ में पीएम नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम मोदी जिम में वर्कआउट का लुत्फ उठाते नजर आएं. मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ के सरधना शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों को भी कवर करेगा. इस यूनिवर्सिटी को 700 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
दरअसल मेरठ में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने यहां पर मौजूद जिम का दौरा किया इस दौरान पीएम मोदी खुद भी जिम में एक्सरसाइज करने लगे साथ ही पीएम मोदी ने जिम में रखी इन मशीनों का जायजा भी लिया प्रधानमंत्री का यह वर्कआउट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग कमेंट भी कर रहे हैं. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि "सशक्त समृद्ध एवं स्वस्थ भारत की नींव हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी".
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि मेरठ में बन रहे इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नाम हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है. मेजर ध्यानचंद ने 1928, 1932 और 1936 में भारत को 3 ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाया था.