खतरे में डाली PM मोदी की जिंदगी, पाक बार्डर के पास फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा काफिला, SSP निलंबित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पंजाब के बार्डर जिले फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी को खतरे में डालने के कारण उनकी प्रस्तावित रैली को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रद कर दिया है। फिरोजपुर के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 22 किमी दूर प्यारेआना फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा। हल्की बारिश के बीच रोड को आगे से प्रदर्शनकारियों ने ब्लाक कर रखा था। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फूले रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत यहां से प्रधानमंत्री बठिंडा की ओर लौट गए। पीएम का काफिला फरीदकोट में भी कुछ देर जाम में फंसा रहा। आननफानन में लौट पीएम मोदी के काफिले को सड़क पर देख स्थानीय लोग दंग रह गए। हालांकि कुछ ही मिनटों में स्थानीय पुलिस ने पीएम के लिए लिए रास्ता बनाया। बाद में पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के लिए फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हांस को निलंबित कर दिया।
पीएम मोदी बोले- अपने सीएम को थैक्स कहना, मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया
यात्रा रद किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बठिंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार जाते-जाते पीएम मोदी ने उनसे कहा कि अपने सीएम को थैक्स कहना, कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।
कैप्टन ने की पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने ट्विटर पर पंजाब सरकार की ओलाचना की है। हालांकि अभी तक मामले को लेकर पंजाब सरकार पक्ष स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
बता दें कि आज फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रैली करनी थी। इसे लेकर विशाल पंडाल सजाया गया था। यहां पचास हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। सुबह से जारी बारिश के कारण पीएम मोदी बठिंडा में हेलिकाप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से फिरोजपुर रवाना हुए। कोटकपूरा फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री के काफिले के आगे खड़े प्रदर्शनकारी।
जब मौसम नहीं सुधरा तो वह वहां से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए रवाना हुए तो मार्ग में फ्लाईओवर पर यह घटना पेश आई। गृह मंत्रालय के अनुसार वह डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर जरूरी क्लीयरेंस के बाद ही वहां के लिए निकले थे। इसके बाद भी प्रधानमंत्री के साथ इस तरह की घटना का होना गंभीर चिंता का विषय है।
फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हांस सस्पेंड
प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने के मामले में फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हांस को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक कारण ये कार्रवाई की गई है। प्यारेआना पुल हुसैनीवाला शहीदी स्मारक से 22 किलोमीटर दूर है। खराब मौसम कारण प्रधानमंत्री को बठिंडा से फिरोजपुर के लिए सड़क से जाने के लिए डीजीपी पंजाब ने क्लीरेंस दी थी। पुलिस सुरक्षा में चूक कारण प्रधानमंत्री को 20 मिनट तक पुल पर खड़े रहना पड़ा।
भटिंडा हवाई अड्डे के अधिकारी को बताया कि भटिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, "अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।" pic.twitter.com/9lscf1W8RO
— Ghazipur News (@GhazipurNewsIn) January 5, 2022