Today Breaking News

फार्मासिस्ट पंजीकरण के लिए अब कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, फार्मेसी काउंसिल की वेबसाइट लांच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. फार्मासिस्टों का पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए अब आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शुक्रवार को राजधानी में स्थित उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के कार्यालय में वेबसाइट www.uppc.in का लोकार्पण काउंसिल के अध्यक्ष व स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेदब्रत सिंह ने किया। 

फार्मेसी की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को अभी तक आवेदन के लिए आफलाइन व्यवस्था होने के कारण कार्यालय के चक्कर लगाने होते थे। हजारों की संख्या में आवेदकों की भीड़ के कारण अव्यवस्था भी होती थी।

फार्मासिस्टों का पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए अब हर दिन आवेदकों के लिए आनलाइन 150 स्लाट अलग-अलग समय के लिए उपलब्ध होंगे। वह इसमें से कोई भी स्लाट चुनेंगे और अपना कार्य करा सकेंगे। यही नहीं भविष्य में स्लाट और बढ़ाए जाएंगे। फिलहाल अब तय समय पर पारदर्शिता के साथ काम हो सकेगा। कार्यदायी संस्था ओमनीनेट टेक्नालाजीस तकनीकी समस्या का समाधान भी हेल्पलाइन के जरिए उपलब्ध कराएगी। रजिस्ट्रार डा. निरूपमा दीक्षित ने कहा कि अब पंजीकरण व नवीनीकरण का कार्य आसानी से हो सकेगा।

'