Ghazipur News : विधानसभा चुनाव में चप्पे-चप्पे पर होंगे अर्द्धसैनिक बल - एसपी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इस बार के विधानसभा चुनाव में अर्द्धसैनिक चप्पे-चप्पे पर नजर आएंगे। इसके लिए पिछली विधानसभा चुनाव से अधिक अर्धसैनिक बल की डिमांड की गई है, ताकि शांति व निष्पक्षपूर्वक चुनाव संपन्न कराया जा सके। पुलिस प्रशासन की विशेष नजर मुख्तार अंसारी के गृहक्षेत्र मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र पर है, क्योंकि वहां से अंसारी बंधु की दावेदारी है।
2017 के विधानसभा चुनाव में जिले में अर्द्धसैनिक बल की करीब 70 कंपनियां तैनात की गई थी। इस बार के चुनाव में कुछ मतदान केंद्रों की बढ़ोतरी को देखते हुए स्थानीय स्तर से 80 कंपनियां मांगी गई हैं। हालांकि सात विधानसभा में से चार संवेदनशील की श्रेणी में रखी गई हैं। इसमें मुहम्मदाबाद विधानसभा मऊ विधायक मुख्तार अंसारी का गृह क्षेत्र है। संवेदनशील क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके अलावा जिले के 1800 पुलिसकर्मी भी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं।
पिछले चुनाव से इस बार बूथों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए अर्द्धसैनिक बल की करीब 80 कंपनियां जनपद में आएगी। पूरे जिले में पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध रहेगी। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हर कदम उठाएं जाएंगे।- रामबदन सिंह, एसपी