Today Breaking News

दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर 1 अप्रैल से बंद रहेगा डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आगामी एक अप्रैल से अगले दो माह तक बंद रहेगा। यह निर्णय बीते 13 जनवरी को गोरखपुर में हुए रेलवे व आरवीएनएल के अधिकारियों की बैठक में लिया गया। ऐसे में डीटी पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को जिला मुख्यालय जाने के लिए परेशानी होगी।

दानापुर मंडल के दिलदारनगर - ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को मऊ रेल लाइन से जोड़ने के लिए रेलवे की ओर से गंगा नदी में रेलवे ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य की मॉनिटरिग भी पीएमओ से हो रही है। परियोजना जल्द से जल्द पूरा हो सके इसको लेकर आरवीएनएल से सोनवल गांव के पास नए रेलवे स्टेशन के समीप पुरानी रेल लाइन के लेवल क्रासिग से 13 नंबर पुलिया तक कार्य और सोनवल से नई रेल लाइन बिछाने के लिए पिछले दिनों मेगा ब्लाक का प्रस्ताव रेलवे के अधिकारियों को दिया गया था। बीते 13 जनवरी को गोरखपुर में हुए रेलवे व आरवीएनएल के अधिकारियों की बैठक में कार्य के लिए एक अप्रैल से अगले दो माह तक मेगा ब्लॉक लगाकर डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन को बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि हाजीपुर जोन व दानापुर मंडल के अधिकारियों को ताड़ीघाट ब्रांच लाइन में मेगा ब्लॉक लगने का कोई पत्र अभी नहीं मिला है। 

तीन फेरा चलती है डीटी पैसेंजर ट्रेन

दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन का रेलवे से विद्युतीकरण कर आठ बोगी वाला मेमो (इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। यह मेमो पैसेंजर ट्रेन सुबह, दोपहर व शाम को दिलदारनगर व ताड़ीघाट के बीच चलती है। शाम को ताड़ीघाट से आने के बाद रात 7:30 बजे डीडीयू को रवाना हो जाती है और पुन: सुबह 6 : 30 बजे डीडीयू से चलकर आठ बजे दिलदारनगर पहुंचती है। इस पैसेंजर ट्रेन से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र व पड़ोसी जनपद चंदौली के लोग सरहुला, नगसर, सोनवल, बेमुवा व ताड़ीघाट सहित जिला मुख्यालय आते -जाते हैं। वर्जन

दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन को बंद कर के ही कार्य हो सकता है। सोनवल गांव के पास से रेलवे लाइन बिछाने के कार्य को लेकर रेलवे के अधिकारियों द्वारा मेगा ब्लॉक लेने का प्लान किया गया है।

विकास चंद्रा प्रोजेक्ट मैनेजर आरवीएनएल दिलदारनगर-ताड़ीघाट ब्रांच लाइन में आगामी एक अप्रैल से अगले दो माह तक ब्लॉक लगने की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे को नहीं है और न ही इस तरह का कोई पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद ही आगे का कार्य होगा-राजेश कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्व मध्य रेलवे

'