Today Breaking News

ओमप्रकाश राजभर ने बताया आखिर क्यों अखिलेश यादव के सपनों में ज्यादा आते हैं भगवान श्री कृष्ण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. नेता एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. साथ ही भगवान की जाति बताकर वोटरों को साधने का सिलसिला तेज हो गया है. इसी क्रम में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. 

बलिया जिले के चितबड़ागांव में सपा-सुभासपा के कार्यकर्ता महापंचायत में ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि योगी ने जब हनुमान को दलित बता दिया, सभी लोग जानते है भगवान राम क्षत्रीय हैं, और श्री कृष्ण को यादव या यदुवंशी पढ़ाया और बताया जा रहा है. अब तो जातिवाद चल रहा है तो श्री कृष्ण अखिलेश यादव के सपने में ज्यादा आएंगे. 

गौरतलब है कि सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि भगवान कृष्ण हर रात उनके सपनों में आते हैं और उन्हें बताते हैं कि वह उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे. सपा प्रमुख ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'भगवान कृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि आप सरकार बनाने जा रहे हैं. 

कांग्रेस और बीजेपी जहां अपनी रैलियों को कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से निरस्त कर रही है. वहीं, ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि यूपी में पंचायत चुनाव से लेकर बंगाल में विधानसभा चुनाव कोरोनाकाल में हुआ. हम तो चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक कराना चाहते थे पर बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग यूपी में चुनाव कराना चाहता है तो हम क्या कर सकते हैं. 

वहीं, ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब प्रधानमन्त्री, रक्षामंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री हिन्दू हैं तो वही पार्टी बोले कि हिन्दू कैसे खतरे में है, ये असम्भव है. दरअसल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में है. चुनाव आते ही ये धर्मा चश्मा खुद पहनते हैं और लोगों को पहनाते हैं. 

'