Today Breaking News

नोडल अधिकारी ने की टीकाकरण कार्य की समीक्षा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नोडल अधिकारी एवं सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में कोरोना टीकाकरण, गो-आश्रय केंद्र, अलाव और रैन बसेरा आदि की समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 2754132 किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य है।

बैठक में बताया गया कि टीकाकरण बढ़ाए जाने के लिए टीमों की संख्या बढ़ाकर 415 कर दी गई है। 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लक्ष्य 253910 के सापेक्ष प्रथम डोज 81608 को लगाई जा चुकी है। नोडल अधिकारी ने जिले में अधिक से अधिक कोविड-19 जांच तथा लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया। 

उन्होंने 20 जनवरी तक प्रथम डोज के शत-प्रतिशत एवं द्वितीय डोज का 75 प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश ने बताया कि ऑनलाइन डाटा फीड करने के लिए जिले में टेक्निकल टीम की आवश्यकता है जिस पर नोडल अधिकारी ने मिशन निदेशक को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए की गई तैयारियों का जायजा लिया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 278 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। 

जिला मुख्यालय पर दो तथा तहसीलों में 18 स्थानों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। अब तक नि:शुल्क वितरित 12169 कंबल सभी तहसीलों को मिलाकर निराश्रित, असहाय एवं कमजोर व्यक्तियों-परिवारों को प्रदान किया गया। गो-आश्रय स्थल की जानकारी लेने पर बताया गया कि जिले में 24 अस्थाई एवं दो वृहद गो-आश्रय स्थल संचालित हैं इनमें कुल 2290 गोवंश संरक्षित हैं। 

उन्होंने कहा कि सभी गो-आश्रय स्थलों पर शीतलहर से बचाव के लिए शेड के चारो तरफ मोटी पॉलीथिन शीट एवं अलाव की व्यवस्था के साथ ही उनके चारा एवं पीने के लिए शुद्ध पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। बैठक में जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि.रा. अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भू.रा. सुशीललाल श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

'