नए साल के मौके पर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले जाएंगे जेल - पुलिस कमिश्नर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. नए साल पर शुक्रवार की रात सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गेणश ने सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना और पुलिस चौकी प्रभारियों को शाम छह बजे से सड़क पर चेकिंग करने के साथ हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। होटल, रेस्टोरेंट, बार, मैरिज लान समेत अन्य स्थानों पर रात दस बजे के बाद डीजे या तेेज आवाज में साउंड बजाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। शिकायत या कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
ओमिक्रान संक्रमण तेजी से बढऩे पर शासन ने रात 11 से सुबह पांच बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाया है। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क लगाने को कहा है। हिदायत दिया है कि होटल, रेेस्टोरेंट समेत अन्य स्थानों पर कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारियों को हिदायत देते हुए कहा कि शहर में सार्वजनिक कार्यक्रम रात 10 बजे बंद हो जाना चाहिए जिससे उसमें शामिल लोग रात 11 बजे तक अपने घर पहुंच जाए। बेवजह सड़क पर टहलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। जरूरत पड़े तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करें।
गंगा घाट पर होगी विशेष चौकसी
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने कहा कि घाट, गंगा पार और नाव पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। इसके लिए अलग से टीम गठित की है। टीम क्षेत्र में चक्रमण करने के साथ वीडियो और फोटोग्राफी कराई जाएगी। शराब के नशे में मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती होगी। डायल 112 और फैंटम दस्ता को अलर्ट रहने को कहा गया है।