Today Breaking News

ट्रक मालिकों से हर घंटे का जुर्माना वसूलेगा NHAI, यातायात विभाग से भी लेगा सहयोग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. शहरी क्षेत्र से होकर गुजरने वाले हाईवे पर अक्सर भारी वाहन खराब और दुर्घटना ग्रस्त होते हैं, जिन्हें समय से नहीं हटाया जाता। इसका खामियाजा पीछे आने वाले वाहन सवारों को जाम से जूझकर भुगतना पड़ता है। इससे निपटने के लिए अब यातायात विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने योजना तैयार की है। अब भारी वाहन स्वामियों पर प्रतिघंटे जुर्माना लगाने की तैयारी की गई है, जल्द ही यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

कानपुर शहर से होकर कई हाईवे गुजरते हैं, जिसमें इटावा-चकेरी हाईवे, कालपी रोड, हमीरपुर-सागर मार्ग, जीटी रोड प्रमुख हैं। अक्सर इन राजमार्गों पर वाहन खराब और दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी कई-कई दिन खड़े रहते हैं। जिससे अक्सर राज्यमार्गों पर जाम की स्थिति बनती है। जाम की समस्या से निपटने और चालकों की मनमानी को रोकने के लिए यातायात विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने पहल करते हुए एक बैठक कर प्रस्ताव तैयार किया है।

जिसमें खराब और क्षतिग्रस्त होने वाले वाहनों को चालक और मालिक की यह जिम्मेदारी होगी कि जल्द से जल्द वाहन को वहां से हटवाकर रास्ता खाली कराया जाए। जिससे दूसरे वाहनों का समय न खराब हो और लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। अगर ऐसा नहीं होता है या वाहन हटवाने में गाड़ी मालिक और चालक इसमें लापरवाही बरतता है तो मालिक के खिलाफ प्रतिघंटे के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।

-पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त असीम अरुण के निर्देश पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कई योजनाएं तैयार की गई हैं। इसमें यह भी एक है। जुर्माना राशि तय नहीं हुई है। जल्द ही राशि तय होने पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी। -राहुल मिठास, एडीसीपी ट्रैफिक

'