Today Breaking News

सुशांत सिंह राजपूत के 9 महीने से फरार पड़ोसी पर NCB का शिकंजा, हुआ गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में दुबई के ड्रग लॉर्ड साहिल शाह उर्फ फ्लैको को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, NCB साहिल की तलाश में थी जो पिछले नौ महीने से फरार था.

ड्रग्स सप्लाई में आया था नाम

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसी साहिल शाह का नाम पहली बार तब सामने आया जब एजेंसी ने पहले दो आरोपियों - करण अरोड़ा और अब्बास लखानी को ड्रग्स की आपूर्ति के सिलसिले में गिरफ्तार किया. हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि साहिल शाह राजपूत समेत बॉलीवुड के कई नामी लोगों को ड्रग तस्करों के जरिए ड्रग्स सप्लाई करता था.

310 ग्राम गांजे को लेकर होगी पूछताछ

उन्होंने आगे कहा कि साहिल शाह ने बुधवार को NCB के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. NCB के मुताबिक, अप्रैल 2021 में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों से 310 ग्राम गांजा जब्त करने के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी.

फ्लैट पर मारा था छापा

गौरतलब है कि गणेश शेरे और सिद्धांत अमीन की गिरफ्तारी के बाद NCB ने साहिल शाह के फ्लैट पर छापा मारा था, लेकिन वह फरार हो गया था. याद दिला दें, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे.

 
 '