मकान बनवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ते होंगे मौरंग-बालू और गिट्टी के दाम; जानें क्या है वजह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने 125 खनन पट्टे और जारी कर दिए हैं। इनमें बालू, मौरंग, गिट्टी व इमारती पत्थर आदि का खनन हो सकेगा। इन पट्टों के शुरू होने से बाजार में बालू, मौरंग व गिट्टी की आवक बढ़ेगी, इसका सीधा लाभ आमजनों को मिलेगा। सरकार के भी राजस्व में वृद्धि होगी।
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म डा. रोशन जैकब ने बताया कि उपखनिज सिलिकासैंड के सात खनन पट्टों सहित कुल 40 क्षेत्रों की भी ई-नीलामी के जरिए बोलीदाताओं को सहमति पत्र जारी कराए गए हैं। सिलिकासैंड एक विशेष प्रकार की बालू है, जिसका उपयोग कांच के बर्तन, खिलौने व अन्य सजावटी सामग्री बनाने में किया जाता है। इसकी ज्यादा उपलब्धता प्रयागराज और चित्रकूट में है। इसकी आपूर्ति फीरोजाबाद सहित अन्य स्थानों में की जाती है।
रोशन जैकब ने बताया कि सिलिकासैंड के बारे में जो सहमति पत्र जारी किए गए हैं, उनके संबंध में पट्टेधारकों को माइनिंग प्लान सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसके बाद ही अनुबंध पत्र जारी किए जाएंगे। इसके अलावा ललितपुर के टोरी पिसनारी क्षेत्र में मुख्य खनिज राक फास्फेट के तीन ब्लाक के टेंडर जारी करने की कार्यवाही चल रही है। राक फास्फेट का उपयोग फर्टिलाइजर बनाने में किया जाता है और यह भारत में विदेश से आयात होता है। देश में राक फास्फेट दुर्लभ है।