Today Breaking News

Ghazipur News : नारेबाजी से विधायक खफा, सभासद को नहीं मिली जमानत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां तहसील प्रांगण में रामलीला समिति के अध्यक्ष सहित कुल 14 लोगों के जमानत के लिए शनिवार की शाम बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन उनके नारेबाजी ने बात को बिगाड़ दिया। तहसील परिसर में गरीब महिलाओं में कंबल वितरण के बाद जमानत कराने पहुंची तो विधायक के सामने ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। विधायक ने मना किया, फिर भी यह लोग चुप नहीं हुए तो नाराज होकर विधायक तहसील से चली गयीं और बंद लोगों की जमानत नहीं हो सकी।

निजी जमीन पर चबूतरा बनाने के विरोध में धरने पर बैठे सभासद जयप्रकाश गुप्ता को गुरुवार कोतवाली में अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठे थे। इससे नाराज होकर एसडीएम भारत भार्गव ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए 14 लोगों को जेल भेज दिया। वहीं 36 अन्य धरना पर बैठे लोगों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया था। शांति भंग में जेल में बंद लोगों की जमानत के लिए परिजन सहित जमानतदार एसडीएम के न्यायालय पहुंचे, लेकिन उस समय संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था। 

इस कारण लोगों की उनकी मुलाकात नहीं हो पायी। फिर शाम को जमानियां विधायक सुनीता सिंह गरीबों में कंबल वितरण के लिए पहुंची थीं। इसके बाद वह तहसील पहुंची, जहां विधायक को देख पहले से जमानत के लिए पहुंचे लोग तुरंत जोर-जोर से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिये। विधायक ने उन्हें काफी चुप कराया, फिर भी वह नारेबाजी से बाज नहीं आ रहे थे। इसपर विधायक ने नाराजगी जताते हुए विरोध का तरीका समझा और फिर तहसील से चली गयीं। सभासद को जेल भेज दिया गया और किसी की जमानत नहीं हो सकी।


'