Today Breaking News

गाजीपुर राजकीय महिला महाविद्यालय में आज से 11 जनवरी तक मिड टर्म परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात से 11 जनवरी तक बीए, बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा एमए-एमएससी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार मिड टर्म परीक्षा पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आयोजित होगी। इस संबंध में प्राचार्य डॉ. सविता भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को बैठक कर परीक्षा से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया। महाविद्यालय सभी विद्यार्थियों को अपने संसाधन से प्रश्न पत्र एवं कापियां उपलब्ध कराएगा।

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय 

परीक्षा प्रभारी डॉ. संतन कुमार राम ने बताया कि यह परीक्षा तीन पालियों में क्रमश 10 से 11 बजे, 12 से एक बजे एवं दो से तीन बजे के मध्य एक घंटे की होगी। इसमें कुल पांच प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी विद्यार्थियों को इस परीक्षा में बैठना अनिवार्य है। परीक्षार्थी अपनी फीस रसीद एवं अपने वैध परिचय पत्र के साथ आएंगे। अपने विषय के अनुक्रमांक के आधार पर निर्धारित समय एवं कक्षों में बैठकर परीक्षा देंगे। इस बार कक्षा में उपस्थिति को महत्व देते हुए उसके लिए भी अंक तय किए गए हैं। 

परीक्षार्थियों को उनकी उपस्थिति के आधार पर पांच अंक प्रदान किए जाएंगे जो कि 95 प्रतिशत या उससे अधिक की उपस्थिति पर ही प्राप्त होंगे। 75 प्रतिशत से कम अंक होने पर परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। इसी प्रकार पांच अंक विद्यार्थियों को उनके द्वारा क्लास में प्रेजेंटेशन एवं असाइनमेंट के आधार पर संबंधित शिक्षक की तरफ से दिए जाएंगे। इस प्रकार आंतरिक परीक्षा के ये 25 अंक विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा के साथ विद्यार्थी के अंतिम अंक प्रमाण पत्र में जुड़ेंगे। 

भविष्य में किसी कारणवश मुख्य परीक्षा आयोजित न हो सकने की स्थिति में इन्हीं आंतरिक परीक्षा के अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा के अंक निर्धारित किए जा सकेंगे। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं मनोवैज्ञानिक डॉ. शिवकुमार ने बताया कि इस प्रकार की परीक्षा आयोजित होने से विद्यार्थियों को अपने स्व मूल्यांकन एवं आगामी परीक्षा की मनोवैज्ञानिक तैयारी के लिए एक अवसर भी प्राप्त होगा। शिक्षक-शिक्षार्थी एवं महाविद्यालय में वर्ष भर पठन-पाठन एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया चलती रहेगी।

'