राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहा प्रज्ञा रेंजर का प्रशिक्षण - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रज्ञा रेंजर का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शिविर की शुरुआत छात्राओं ने लार्ड बेडेन पावेल की ओर से बताए गए बीपी सिक्स व्यायाम से की। इसके बाद रेंजर छात्राओं ने टोलीवार ध्वज शिष्टाचार एवं शिविर के विभिन्न क्रियाकलापों का संपादन किया। जिला संगठन कमिश्नर भारत स्काउट-गाइड दिनेश सिंह यादव ने शिविर का निरीक्षण किया। छात्राओं को मार्च पास्ट एवं कलर पार्टी का अभ्यास कराया।
उन्होंने रेंजर छात्राओं को जिले में विश्वविद्यालय स्तरीय समागम में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं से परिचित कराया तथा उन्हें इसकी गहन तैयारी का निर्देश दिया। प्रशिक्षक गोवर्द्धन प्रसाद गुप्ता एवं श्वेता कश्यप ने रेंजर छात्राओं को भारत स्काउट-गाइड आंदोलन की संक्षिप्त जानकारी दी। स्काउट गाइड में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के ध्वज एवं उनकी वर्दी के बारे में बताया। आज के दिन छात्राओं को गांठ फांस बंधन, प्राथमिक सहायता एवं पेट्रोल कॉर्नर की सैद्धांतिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में छात्राओं को मार्च पास्ट, विशेष ताली का अभ्यास कराया गया, उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें समूहों में बांटा।
शिविर का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य डॉ. सविता भारद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय की यही प्रशिक्षित रेंजर छात्राएं भविष्य में भारत स्काउट-गाइड को जिले ही नहीं वरन पूरे प्रदेश में फैलाने में अपना अग्रणी योगदान देंगी। एडवांस रोवर लीडर एवं प्रभारी प्रज्ञा रेंजर टीम डॉ. शिवकुमार ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। शिविर में डॉ. संतन कुमार राम, डॉ. पीयूष सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह आदि प्राध्यापक, प्रशिक्षु रेंजर छात्राएं, श्रीराम कुशवाहा, सरिता रावत, शिवानी गुप्ता आदि उपस्थित थीं।