Today Breaking News

LIC की इस योजना में एक बार प्रीमियम देकर हर महीने पा सकते हैं 12 हजार रुपये की पेंशन, जानें पूरी डिटेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बीते दो सालों में 'हेल्थ इज वेल्थ' (स्वास्थ्य ही धन है) का बहुत ज्यादा अहसास हुआ है। इन सालों में कोविड- 19 महामारी ने निश्चित तौर पर सभी का ध्यान वित्तीय स्थिरता और इंश्योरेंस की जरूरत की ओर आकर्षित किया है। हालांकि, वित्तीय स्थिरता संकट के समय में कमजोर पड़ सकती है लेकिन ऐसे वक्त में इसके प्रभावों को संतुलित करने में बीमा बहुत मदद कर सकता है। 

ऐसे में आज हम आपको LIC के एक प्लान की जानकारी देने वाले हैं। इस प्लान का नाम 'सरल पेंशन प्लान' है। LIC की सरल पेंशन योजना पॉलिसीधारक को 12,000 रुपये की मासिक पेंशन देकर उनकी देखभाल करती है। तो चलिए आपको योजना के बारे में जरूरी बातें बताते हैं।

LIC सरल पेंशन योजना के तहत 2 विकल्प मिलते हैं-

खरीद मूल्य के 100% की वापसी के साथ जीवन वार्षिकी: यह विकल्प केवल एक व्यक्ति या एकल धारक के लिए उपलब्ध है, जिसमें वह जीवित रहने तक 12,000 रुपये के मासिक भुगतान के लिए पात्र होता है। इस बीच, पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को प्रीमियम वापस कर दिया जाता है।

अंतिम उत्तरजीवी की मृत्यु पर खरीद मूल्य के 100% की वापसी के साथ संयुक्त जीवन अंतिम उत्तरजीवी वार्षिकी: यह विकल्प एक जोड़े (पति और पत्नी) द्वारा पेंशन का लाभ उठाने के लिए है। हालांकि, इस मामले में अंतिम जीवित पति या पत्नी की मृत्यु के बाद नामांकित व्यक्ति को प्रीमियम मिलता है।

योजना से जुड़ी कुछ और जरूरी बातें

यह योजना ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरह से उपलब्ध है। पेंशन तभी शुरू होती है जब कोई व्यक्ति न्यूनतम वार्षिकी 12,000 रुपये प्रति वर्ष के साथ पॉलिसी खरीदता है, कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसके लिए पॉलिसीधारक मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक पेंशन का विकल्प भी चुन सकता है। 40 वर्ष से 80 वर्ष की आयु के लोग इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। पॉलिसीधारक योजना शुरू होने के 6 महीने बाद इसके एवज में लोन भी ले सकता है। ज्‍यादा जानकारी के लिए आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ले सकते हैं।

'