इंजन की खराबी से माहपुर में पौन घंटे खड़ी रही कृषक एक्सप्रेस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लखनऊ से मऊ होते हुए वाराणसी सिटी को जाने वाली कृषक एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार को माहपुर में अचानक खराब हो गया। करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद चालक और विभागीय कर्मियों द्वारा इसे ठीक किया गया, जिसके बाद यह ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इंजन में खराबी के चलते ट्रेन के विलंबित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय स्टेशन से 11.58 बजे रवाना होकर 15008 कृषक एक्सप्रेस आगे के लिए रवाना हुई। माहपुर स्टेशन पहुंचने से पहले ही सिग्नल के पास प्रेशर पाइप लीक होने से ब्रेक जाम हो गया। इंजन में आयी तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन को यहीं रोकना पड़ा। चालक की सूचना पर कंट्रोलर को इसकी जानकारी दी गयी।
मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों और ट्रेन के चालक ने करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद खराबी को दूर किया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद कंट्रोल के निर्देशानुसार करीब एक बजे ट्रेन को धीमी गति से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। तब कहीं जाकर यात्रियों व रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.