Today Breaking News

अनारक्षित टिकट सेवा के पहले ही दिन कृषक एक्सप्रेस फुल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. वैश्विक महामारी का दौर शुरू होने के बाद पहली बार शनिवार से लखनऊ से चलकर वाराणसी सिटी को जाने वाली कृषक एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकट सफर की सुविधा मिली तो लोग खुशी से झूम उठे। नए साल का पहला ही दिन होने के चलते बड़ी संख्या में लोग अनारक्षित टिकट लेकर कृषक से वाराणसी बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी घूमने निकल पड़े। कृषक एक्सप्रेस के आने के समय जब मऊ जंक्शन पर आने-जाने वालों की खूब भीड़ जुटी तो वेंडरों ने भी मौके का खूब फायदा उठाया।

वाराणसी-छपरा इंटरसिटी, लिच्छवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का संचालन कोहरे के कारण रोक दिए जाने व मौजूद ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर की इजाजत न होने से जनपदवासी वाराणसी तक के सफर को लेकर तनाव में आ जाते थे। कम समय में ट्रेन से वाराणसी तक की यात्रा करने वाले लोगों को मजबूरन रोडवेज बसों से यात्रा करनी पड़ती थी। शनिवार को जैसे ही कृषक एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकट पर सफर करने की रेलवे प्रशासन ने इजाजत दी, टिकट वेंडिग मशीनों से वाराणसी तक के अनारक्षित टिकटों की खूब बिक्री हुई।

सहूलियत मिलने से जहां मऊ जंक्शन से प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों में खुशी की लहर है, वहीं वेंडर भी भीड़ लगने और स्टालों से बिक्री होने से गदगद हैं।

'