दीपिका पादुकोण पर कंगना रनौत ने कसा तंज, कहा- 'उसको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए'
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना रनौत अक्सर अलग अलग मु्द्दों पर अपनी बात एक दम बेबाकी से रखती हैं। कंगना रनौत के इन तेवर पर फैन्स फिदा हैं। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक, कंगना अपनी बात कहने में झिझकती नहीं हैं। हालांकि कई बार उन्हें इसके चक्कर में ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन अधिकतर वो फैन्स से वाहवाही भी लूटती हैं। कंगना रनौत ने बॉलीवुड सेलेब्स पर भी खूब वार किए हैं, आज आपको बताते हैं उस वाक्ये के बारे में जब कंगना ने दीपिका पादुकोण के लिए कहा था- 'उसको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।'
दीपिका ने की थी कंगना की तारीफ
दरअसल ये वाक्या साल 2014 का है, जब दीपिका पादुकोण को शाहरुख खान स्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के लिए अवॉर्ड मिला था। उस ही साल कंगना रनौत की फिल्म क्वीन भी रिलीज हुई थी। स्टेज पर अवॉर्ड लेने के दौरान दीपिका पादुकोण ने कंगना रनौत और उनकी फिल्म क्वीन का भी जिक्र किया था। वहीं दीपिका की स्पीच के बाद कंगना ने एक इंटरव्यू में उनके बारे में बात की थी।
ये साल कंगना का है...
दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर कहा था, 'थैंक्यू इस अवॉर्ड के लिए, लेकिन मुझे विश्वास है कि ये साल कंगना का है। तो कंगना ये आपके लिए है।' वहीं बाद में दीपिका ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे लगता कि वो उन्होंने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दिया था, वो सिर्फ ये अवॉर्ड ही नहीं बल्कि इस साल हर एक्ट्रेस के अवॉर्ड को डिजर्व करती हैं। मुझे लगता है कि सभी अवॉर्ड्स उनको मिलने चाहिए।'
थोड़ा तो कॉमन सेंस होना चाहिए
Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वहीं बाद में दीपिका को लेकर कंगना रनौत ने कहा था, 'उसको हैप्पी न्यू ईयर के लिए अवॉर्ड मिलेगा, उसको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। हैप्पी न्यू ईयर के लिए आप अवॉर्ड ले कैसे सकते हैं?' रेडिट के इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'आप सोचो, थोड़ा तो कॉमन सेंस होना चाहिए। एक बंदे की क्वीन फिल्म आई है, आप हैप्पी न्यू ईयर के लिए उसको अवॉर्ड मिल रहा है और आप लोगों को वो दिखती है। वो तो शक्ल बचाने के लिए बोलेगा न बंदा।'