Today Breaking News

Ghazipur News : 10 जनवरी तक छुट्टा पशुओं को पहुँचाया जाय आश्रय केंद्र - जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिलाधिकारी एम.पी. सिंह की अध्यक्षता मे जनपद को छुटटा पशुओ से निजात दिलाने तथा उन्हे पशु आश्रय केन्द्रों पर पहुचाने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं समस्त पशु चिकित्साधिकारियो, एवं उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक रायफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रो के पशु आश्रय केन्द्रो का निरीक्षण कर पशुओ के लिए चारा, पानी, इलाज एवं ठण्ढ से बचाव के सम्बन्ध मे निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें तथा प्रत्येक गो-आश्रय केन्द्रो पर एक चौकीदार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने 10 जनवरी तक जनपद मे घूम रहे छुट्टा पशुओ को पकड़कर गोआश्रय केन्द्रो पर पहुचाया जाय तथा अपने अधीनस्थ लेखपाल/सेक्रे.टरी से छुट्टा जानवरो के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त कर ली जाय। उन्होने प्रत्येक पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों के छुट्टा पशुओ को पकड़कर पशु आश्रय केन्द्रो पर पहुचाये तथा प्रतिदिन कम से कम एक छुट्टा पशुओ को पकड़वाने का निर्देश दिया तथा सहभागिता योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को दुधारू गायों को उपलव्ध कराया जाय। 

उन्होने बताया कि 01 जनवरी से 10 जनवरी तक गोवंश संरक्षण दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। बैठक मे उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त पशु चिकित्साधिकारी, ई0ओ0 नगर पालिका/नगर पंचायत, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

'