Today Breaking News

हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष को धमकी मामले में कार्रवाई न होने पर लगाया जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को गाली और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दूसरे दिन शनिवार को भी कोई कार्रवाई न होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के सामने मिश्रबाजार- लालदरवाजा मार्ग पर दोपहर 12 बजे जाम लगा दिया। सीओ ने जब चार बजे कार्रवाई का आश्वासन दिया तो जाम खत्म हुआ। जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी थी जिससे लोगों को परेशानी हुई।

नोनहरा के थानाध्यक्ष और हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह शुक्रवार को घर जा रहे थे। आलमपट्टी के पास कुछ लोगों ने उन्हें रोक कर अपनी समस्या बताई। 

अभी वह बात कर ही रहे थे कि एक युवक आया और मोबाइल जिलाध्यक्ष के उनके कान पर सटा दिया। मोबाइल पर दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने उन्हें बेवजह गाली दी। उन्होंने फोन पर बात करने से मना कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि पीरनगर मोहनपुरवा निवासी एक व्यक्ति मोबाइल का हैंडसेट फ्री करके लाया। इस पर मोबाइल पर उधर से एक व्यक्ति ने पुन: गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी दी। मामले में हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देने के साथ कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही रात में तहरीर लिखकर दे दिया था। 

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाए टाल-मटोल करती रही। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने घटना के दूसरे दिन कोतवाली के सामने मिश्रबाजार- लालदरवाजा मार्ग पर दोपहर 12 बजे जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी ओजस्वी चावला मौके पर पहुंचे और धरना पर मौजूद लोगों को समझाने में जुट गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। मामला बढ़ता देख पुलिस ने आनन-फानन में मोबाइल पर बात कराने वाले मुकेश प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शाम चार बजे जाम समाप्त हुआ। तब जाकर सड़क के दोनों तरफ लगा जाम समाप्त हुआ। इस संबंध में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

वाहन किया क्षतिग्रस्त

गाजीपुर नगर कोतवाली के रौजा के पास शनिवार को अज्ञात युवकों ने हिंदूू युवा वाहिनी के अध्यक्ष के वाहन से आ रहे कुछ लोगों को मारपीटकर घायल कर दिया। साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ऐसे में पुलिस टीम मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

'